नई दिल्ली में रूसी राजदूत कदाकिन के नाम पर सड़क का नाम
तास समाचार समिति के अनुसार विगत जनवरी में दिवंगत हुए भारत में रूस के राजदूत अलिक्सान्दर कदाकिन के नाम पर दिल्ली में एक सड़क को ’कदाकिन मार्ग’ नाम दे दिया गया है।
भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लदीमिर पूतिन से मुलाक़ात और वार्ता करते हुए यह जानकारी दी।
भारत के प्रधानमन्त्री ने कहा — हमारे सम्बन्ध हमेशा अलिक्सान्दर कदाकिन जैसे महान् लोगों की वजह से ही प्रगाढ़ होते रहे हैं। इस साल हमने भारत के इस महान् मित्र को गवाँ दिया। उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि देने के लिए...