1 जून को अन्तरराष्ट्रीय पितेरबुर्ग (पीटर्सबर्ग) आर्थिक फ़ोरम के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लदीमिर पूतिन ने भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात की। प्रधानमन्त्री मोदी पहली बार साँक्त पितेरबुर्ग आए हैं।
राष्ट्रपति पूतिन ने बताया कि रूस और भारत के बीच सद्भावनापूर्ण और मैत्रीपूर्ण वातावरण में काफ़ी फलप्रद और सारगर्भित बातचीत हुई।
बातचीत समाप्त होने के बाद व्लदीमिर पूतिन ने कहा — रूस और भारत के बीच वार्षिक शिखर मुलाक़ात का सिलसिला पिछले अनेक वर्षों से जारी है और अब इन मुलाक़ातों...