हालाँकि रूसी चालक रहित ड्रोन विमान अभी सिर्फ़ दुश्मनों पर हमला करना सीख ही रहे हैं, लेकिन रूसी क्रूज मिसाइल बहुत पहले से ही इस काम में दक्ष हो चुके हैं। ’ग्रनीत’ (ग्रेनाइट) और ’ओनिक्स’ जैसे रूस के आधुनिकतम मिसाइल अपनी समझदारी और कौशल से दुश्मन को धूल चटा देते हैं।
झुण्ड का हमला किस पर
ड्रोन डिजाइनर और उत्पादक कम्पनी ’सितिसेन्त्रिचिस्की प्लतफ़ोर्मी’ के संचालक अलिक्सान्दर मचालकिन ने रूस-भारत संवाद से बातचीत करते हुए कहा — हमने ऐसा साफ़्टवेयर बना लिया है, जो एक साथ छह ड्रोन विमानों को...