आज भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी छह दिन की यात्रा पर यूरोप के लिए रवाना हो गए। इन छह दिनों में से तीन दिन मोदी रूस के साँक्त पितेरबुर्ग (सेण्ट पीटर्सबर्ग) में बिताएँगे, जहाँ वे 18वीं रूस-भारत शिखर-मुलाक़ात में भाग लेंगे और अन्तरराष्ट्रीय पितेरबुर्ग आर्थिक सम्मेलन में हिस्सेदारी करेंगे। यह जानकारी प्रधानमन्त्री कार्यालय द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में दी गई है।
सबसे पहले नरेन्द्र मोदी जर्मनी पहुँचेंगे। वहाँ से 30 मई को वे स्पेन जाएँगे। पिछले 30 सालों में भारत के किसी भी प्रधानमन्त्री...