इस पूश्किन कला संग्रहालय की स्थापना मस्क्वा (मास्को) इम्पीरियल विश्वविद्यालय के अन्तर्गत की गई थी। तब पूश्किन कला संग्रहालय का नाम था — ज़ार अलिक्सान्दर तृतीय सजावटी कला संग्रहालय। 31 मई 1912 को पूश्किन कला संग्रहालय का उद्घाटन हुआ था। फिर 1917 की समाजवादी क्रान्ति के बाद रूस में सत्ता संभालने वाली नई सरकार ने उसका नाम बदलकर राष्ट्रीय ललित कला संग्रहालय कर दिया और फिर 1937 में रूसी महाकवि अलिक्सान्दर पूश्किन की पुण्यतिथि (स्मरण दिवस) की सौवीं जयन्ती के अवसर पर इस संग्रहालय का नाम बदलकर पूश्किन...