कज़ान का सर्वधर्म मन्दिर
/ Wikipedia.org
हालाँकि इस मन्दिर की छत पर भी गुम्बद बने हुए हैं, लेकिन उन गुम्बदों पर ईसाइयों की सलीब के साथ-साथ मुसलमानों के इस्लाम धर्म का प्रतीक चाँद और तारा भी लगा हुआ दिखाई देता है। यह सर्वधर्म मन्दिर है, जहाँ पर विभिन्न धर्मों के अनुयायी आकर एक साथ प्रार्थना कर सकते हैं।
रूस के सनातन ईसाई धर्म की विशेषताएँ
रूस के कज़ान नगर के मानवतावादी कलाकार इलदार ख़ानफ़ ने इस उम्मीद के साथ इस मन्दिर को बनवाना शुरू किया था कि आख़िरकार दुनिया में...