सीरिया में आतंकवादी गिरोह ’इस्लामी राज्य’ (आईएस) के आतंकवादियों के साथ हुई लड़ाई के बाद जब बख्तरबन्द गाड़ी ’तीग्र’ (टाइगर) में सवार रूसी सैनिक बिना एक भी खरोंच खाए साफ़-साफ़ बचकर आ गए तो रूस के रक्षा मन्त्रालय के अधिकारियों ने न केवल इन बख़्तरबन्द गाड़ियों की नई खेपें ख़रीदने का फ़ैसला कर लिया, बल्कि नई क़िस्म की आधुनिकीकृत बख़्तरबन्द गाड़ियों के निर्माण के लिए निवेश करने का भी निर्णय लिया।
GAZ Tigr(Tiger) hit by something in Syria. Crew survived pic.twitter.com/SNyOZxBwvM
— monitoring (@warsmonitoring) 28 апреля 2017 г.