गैजेटों का उत्पादन अब चीन की बजाय रूस में सस्ता पड़ेगा
अब विभिन्न डिवाइसों और गैजेटों का उत्पादन करने वाली रूसी कम्पनियाँ अपने उत्पादों का उत्पादन रूस में ही करने जा रही हैं। अर्थ विशेषज्ञ निकीता क्रिचेव्स्की ने बताया कि कुछ रूसी कम्पनियों ने तो चीन की जगह रूस में ही अपने उपकरणों का उत्पादन करना शुरू कर दिया है।
— अब रूस में उत्पादन लागत अचानक बहुत कम हो गई है — क्रिचेव्स्की ने बताया — इसके अलावा हमारे यहाँ परिवहन और कस्टम सुविधाएँ भी सहज ही उपलब्ध हैं और उत्पादों को केन्द्रीय रूस से बड़ी आसानी से चीन व अन्य देशों तक पहुँचाया जा सकता है।...