यह नया विमान बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान माना जाता है और बड़ी आसानी से ख़ूब अच्छी तरह से सुरक्षित लक्ष्यों पर सटीक हथियारों से हमला करने के साथ-साथ ख़ूबसूरत पैंतरों वाली शानदार उड़ानें भी भर सकता है।
रूसी सेना में चपटे आकार की लम्बी नाक वाले एसयू-34 नामक इस विमान को सैनिक प्यार से ’बत्तख’ या ’बत्तखचोंचा’ कहते हैं। नाटो की सेना इसे ’फ़ुलबैक’ या पूरी तरह से सुरक्षित विमान के रूप में जानती है। रूस की वायुसेना के पास इस तरह के सौ से ज़्यादा विमान हैं। इनमें से कुछ विमान आजकल सीरिया मेंं आतंकवादी गिरोह...