रूस की एक सबसे बड़ी इण्टरनेट कम्पनी ’यानदेक्स’ ने पहली बार अपनी चालकरहित टैक्सी का सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन किया।
’यानदेक्स’ ने अपनी इस चालकरहित टैक्सी को बनाने में जिस तक्नोलौजी का इस्तेमाल किया है, वह तक्नोलौजी कम्पनी ने ख़ुद ही तैयार करवाई है। इसके अलावा इस मोटरकार के निर्माण में उन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है, जो बाज़ार में आसानी से ख़रीदे जा सकते हैं। उदाहरण के लिए इस टैक्सी के विडियो में साफ़-साफ़ यह दिखाई दे रहा है कि कार के संचालन में विडियोकार्ड एनविडिया जीटीएक्स जीपीयू और वेलोडिन...