कतर एक छोटा-सा देश है, जिसका क्षेत्रफल सिर्फ़ 11 हज़ार 586 वर्ग किलोमीटर है और जिसकी जनसंख्या सिर्फ़ 24 लाख है। वह फ़ारस की खाड़ी के किनारे स्थित है। 5 जून को जब अचानक अरब दुनिया के छह देशों ने उससे अपने रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया तो सारी दुनिया का ध्यान कतर की तरफ़ केन्द्रित हो गया है। ये छह मुल्क हैं — सऊदी अरब, सँयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, यमन और मालदीव। इसके अलावा लीबिया की अन्तरिम सरकार ने भी कतर से रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया है।
इन देशों ने कतर पर सीधे-सीधे यह आरोप लगाया है कि वह ’इस्लामी राज्य’ (आईएस)...